Tuesday, November 18, 2014

मैंने देखा है झारखंड को...

क्या कहूं..कैसे कहूं..किसके बारे में कहूं..कहां से शुरू करू..मैनें बहुत कुछ देखा..बहुत कुछ समझा..बहुत कुछ बिता हैं मुझ पर..फिर भी दिल आज कुछ कहना चाहता है.. 
मैने देखा है एक सपने को साकार करने के लिए मांओ के कोख को उजडते हुए..जिन बांकुरे कंधों पर घर के अरमानो को पूरा करने की जिद थी उन अरमानों को दिवारों में चुनते देखा है..वक्त बदला हालात बदले...फिर सिसकियों को शक्ति बनते देखा...अंगारों पर चलकर आसमान से फुल बरसते देखा है...मैनें देखा है बिहार से अलग हो कर झारखंड को बनते हुए..नन्हें से झारखंड को सुरज की सुनहरी रोशनी में नहाते हुए...चांद की ढंडी थपकियों के साथ कुम्लाहते हुए...धूप की तपिश को सखुए के पत्तों से पनाह मांगते देखा है...आसमान के तारों को झारखंड की सड़कों पर टिमटिमाते देखा है..खेत खलियानों में किसानों की बांछे खिलते देखा है..बाजारों में हरे-हरे नोटों को अठखेलियां करते हुए देखा है..
 फिर न जाने किसकी लगी नज़र..
 मैने देखा है 14 साल के झारखंड के रक्त-चरित्र को...सन्नाटे को चीरती गोलियों की गुंज हो या चिग्घाड़ काटती विधवाएं हो..मातम चारों ओर पसरते देखा है...लाल,पीली,हरी,नीली सलाम को क्रांति के नाम पर कोहराम मचाते देखा है...झारखंड के वीर सपुतों का इसी ज़मी पर चीथड़े उड़ते देखा है..खाकी हो या खादी दो शब्दों की मातमपुर्सी करते देखा है..फिर वही रात फिर वही रूदन चारों ओर घनघोर अंधेरा देखा है..मैने बीते 14 साल में गिरती-पड़ती सरकार बनते बिगड़ते देखा है...नोटों के बल पर खाकी को कुलांचे भरते देखा है..पार्टी हो या पंडित सबने यहां खेल घिनौना खेला है...मैने चारा से लेकर चावल तक को लुटते देखा है...हरयाली झारखंड को कोयले की कालिख से पुतते देखा है...हड़ताली चौंक से लेकर होटवार जेल तक खाकी का खेल अजूबा देखा है...सड़कों के गड्ड़ों से लेकर खादानों तक कफन में लिपटे लाशों को देखा है...आसमान के नीचे पढ़ने वाले नौनिहालों की तस्वीर से लेकर सड़कों पर भटकते युवाओं की तकदीर बिगड़ते देखा है...इन 14 सावन में खेतों को पानी की इक बुंद के लिए तरसते देखा है..गांव से लेकर शहर तक पेट की आग की खातिर दहलीज लांघ कर लोगों को जाते देखा है...न बिजली न पानी..न स्कुल न सड़क...मासुम से लेकर सिंदूर भरी मांग तक को दुस्साहसन के हाथों चीर हरण होते देखा है...सरेबाज़ार कुर्सी और कानुन के परखच्चे उड़ते देखा है...मैने देखा है इन 5 हजार 1 सौ 10 दिनों में 2 बार लोकतंत्र का पर्व, 9 मुख्यमंत्री, 3 बार राष्ट्रपति शासन, 16 मुख्य सचिव, 10 डीजीपी....मैनें देखा है इन 14 सालों में सवा 3 करोड़ झारखंडियों की आंखों में हर रोज़ टूटते बिखरते सपनों को...........बस....अब और नहीं देखा जाता.... 
 लेकिन स्याह अंधेरी रातों के बाद भी इक नया सवेरा आता है..इक नया सवेरा आता है..

Wednesday, November 6, 2013

IM का नया ठिकाना

IM का नया ठिकाना रांची इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुका है। यहां आतंकीयों को ट्रेनिंग के साथ-साथ टाइमर बम बनाने के गुर सिखाए जाते हैं। इंडियन मुजाहिदीन का कई जिलों में अपना नेटवर्क फैला चुका है। यह सब अचानक नहीं हुआ लंबे समय से इस बात के संकेत मिल रहे थे कि झारखंड आतंकियों के लिए सुरक्षित जगह बनता जा रहा है। आतंकी संगठनों के लोग यहां आते हैं। आतंकियों को झारखंड के कुछ भटके हुए लोगों का संरक्षण मिलता है। पटना सीरियल बम ब्लास्ट से पहले झारखंड में आतंकियों के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई, वह सभी बाहर की पुलिस या आइबी के स्तर से की गयी। किसी भी मामले में झारखंड पुलिस की दिलचस्पी नहीं के बराबर रहती थी। बाहर से आनेवाली पुलिस को सिर्फ जांच में किया जाता था। * साल 2003 अंसल प्लाजा ब्लास्ट दीपावली के दो दिन पहले आतंकियों ने दिल्ली के अंसल प्लाजा में बम विस्फोट किया था। लश्कर-ए-तैयबा नामक आतंकी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। धमाके के आरोपी शाहनवाज को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। बाद में पता चला कि शाहनवाज जमशेदपुर में रह रहा था और जमशेदपुर में रह कर उसने न सिर्फ ड्राइविंग सीखी, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाए थे। शहनवाज़ के मारे जाने के बाद पुलिस को उसकी जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। * 22 जनवरी 2002 कोलकाता अमेरिकन सेंटर के सामने ब्लास्ट हरकत-उल-जिहाद अल इस्लामी आतंकी संगठन के आतंकियों ने कोलकाता स्थित अमेरिकन सेंटर में ब्लास्ट किया था। इसमें चार पुलिसकर्मी और एक निजी सुरक्षाकर्मी मारे गये थे। घटना में 20 लोग घायल हुए थे। घटना की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम कर रही थी। घटना के चार दिन बाद यानि 26 जनवरी को सुबह इस टीम ने हजारीबाग के खीरगांव में छापामारी की। छापामारी के दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गिराये गये। दोनों की पहचान सलीम व जाहिद के रूप में हुई। उस वक्त हजारीबाग में दोनों आतंकियों के स्थानीय नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारी मिली, लेकिन गंभीरता से जांच नहीं होने से मामला दब गया। साल 2008 सिमी का ट्रेनिंग कैंप केरल के अर्रकनाकुलम में साल 2008 में इंडियन मुजाहिदीन का ट्रेनिंग कैंप लगा था। सुरक्षा एजेंसियों को कैंप से जुड़े कुछ दस्तावेज हाथ लगे थे। इसके बाद यह तथ्य सामने आया था कि रांची के बरियातू का रहने वाला मंजर इमाम और दानिश भी ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुआ था। आइबी ने रांची पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने दोनों युवकों के घर का पता लगाया था। रिपोर्ट भेज दी थी कि दोनों लंबे समय से रांची में नहीं रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ली। लंबे समय तक पीछा करने के बाद एनआइए ने दोनों को गिरफ्तार किया। साल 2011 भोपाल में छह किलो सोना की लूट भोपाल में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने मण्णापुरम गोल्ड फाइनांस कंपनी के ऑफिस में धावा बोला था। आतंकियों ने छह किलो सोना लूट लिया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। पुलिसिया जांच के दौरान घटना में इंडियन मुजाहिदीन का भोपाल सरगना डॉ अबू फैजल व इकरार शेख की संलिप्तता का खुलासा हुआ था। पता चला कि घटना के बाद दोनों दो महीने तक जमशेदपुर में रहे. इस दौरान रांची के बरियातू इलाके का दानिश और मंजर की मदद से जमशेदपुर के जाकिर नगर में एक मकान खरीद कर रह रहा था। गैस कनेक्शन लिये और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाये. दोनों की गिरफ्तारी के बाद भोपाल पुलिस ने जमशेदपुर के जाकिर नगर के घर में छापामारी की थी, जहां से तीन किलो सोना बरामद हुआ था। साल 2012 हजारीबाग से एक गिरफ्तार नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने 29 फरवरी 2012 को हजारीबाग में आइएम सदस्य के होने की सूचना पर छापामारी की। टीम ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी होने के आरोप में पीर मुहम्मद को गिरफ्तार किया था। पीर मुहम्मद के खुलासे पर पुलिस ने दूसरे आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। 27 अक्तूबर 2013 : पटना ब्लास्ट इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के आतंकियों ने 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में सीरियल बम ब्लास्ट किया। घमाके की जगह से ही पुलिस ने रांची के आतंकी इम्तियाज और विस्फोट में घायल आतंकी तारिक उर्फ एनुल (अब मृत) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकियों ने न सिर्फ विस्फोट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि आइएम के रांची कनेक्शन की बात भी पुलिस को बतायी। इसके बाद एनआइए और रांची पुलिस द्वारा की छान-बीन से साबित हुआ है कि रांची आइएम का हब बन गया है। यहां आतंकी और बम दोनों बनाये जाते हैं। मुजिबुल्ला के साथ इम्तियाज भी आरोपी रांची का हिंदपीढ़ी इलाके के इरम लॉज से बरामद विस्फोटकों की जांच के बाद बीते मंगलवार यानि 10 नवंबर को हिंदपीढ़ी थाना में धुर्वा थानेदार बीएन सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में मुजिबुल्ला अंसारी, सलीम अंसारी, और पटना सीरियल ब्लास्ट में गिरफ्तार इम्तियाज को अभियुक्त बनाया गया है। केस की जांच का जिम्मा कोतवाली डीएसपी को दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सभी के खिलाफ 17 सीएलए एक्ट, यूएपी एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक पटना सीरियल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार इम्तियाज के पास से एक मोबाइल नंबर बरामद हुआ था। जब उस मोबाइल नंबर की जांच हुई। तो जानकारी मिली कि मोबाइल नंबर मुजिबुल का है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि मुजिबल इरम लाज में रहता है। उसके कमरे में उसका साथी सलीम अंसारी भी रहता है। पुलिस ने मुजिबल अंसारी की तलाश में लॉज में छापेमारी की तो वहां से पुलिस को 9 जिंदा बम के साथ विस्फोटक सामान मिले। जांच ऐजेंसियो के मुताबिक अभी सिर्फ इन्हीं तथ्यों और लॉज से बरामद सामान के आधार पर ही मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पूरे मामले से जुड़े तकरीबन 120 लोगों की तलाश की जा रही है। सलीम ही आइएमए का हैदर : पुलिस के मुताबिक लॉज के कमरे से मुजिबुल और सलीम के वोटर आइकार्ड भी मिले हैं। लेकिन जांच में जो बाते सामने आयी है। उसके मुताबिक सलीम ही इंडियन मुजाहिदीन का हैदर हो सकता है। हैदर अपना पहचान छिपाने के लिए सलीम के नाम पर पहचान पत्र बनवा कर मुजिबुल के साथ रहता था। इसलिए वोटर कार्ड की भी जांच होगी कि वह असली है नकली। रांची के हिंदपीढ़ी में मुजिबुल के परिवार वालों को पूछताछ के बाद छोड़ा एनआइए की टीम ने मंगलवार की शाम पूछताछ के बाद मुजिबुल के घरवालों को छोड़ दिया। पूछताछ के दौरान एनआइए को बताया कि मुजिबुल पिछले एक साल से हिंदपीढ़ी इलाके में लॉज में रहता था। अंतिम बार बकरीद में घर वापस आया था। इसके बाद वह कभी घर नहीं आया। हिंदपीढ़ी में रहने से पहले इधर- उधर जाया करता था. लेकिन कहां- जाता था और क्या करता था। इसके संबंध में वह कभी परिवार वालों को जानकारी नहीं देता था। पुलिस ने दोनों को सोमवार की रात पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। रांची के ओरमांझी गयी एनआइए की टीम नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम मंगलवार को दिन के करीब 1.00 बजे ओरमांझी के चकला स्थित मुजिबुल के घर पहुंची। टीम ने मुजिबुल के घर के भीतर जाकर कमरों की तलाशी ली। टीम ने आसपास के लोगों से बात की. लोगों से मुजिबुल की गतिविधियों की जानकारी ली. टीम करीब 10 मिनट रुकी.

Thursday, August 18, 2011

इंकलाब...

ऐसे सत्य की तलाश में..
मुझे अंधेरे से लड़ना है,
बहुत दूर अकेले चलना है..
मैं जुगनुओं के पीछे नहीं,
मशाल बन अब ख़ुद जलना हैं...

हालात !

जब कभी रोना हुआ चुपचाप से,
हो गए आकर खड़े, बरसात में
भीड़ में, दफ्तर में, मुर्दे हर जगह
जी रहे हैं, मौत के हालात में....
अब यक़ीं आया उन्हें इस बात में
जल गया सारा शहर उस रात में.....

Sunday, April 10, 2011

ये भी सच है...

मांग भर चली कि एक जब नई-नई किरन, झोलकें धुनक उठीं, ठुमक उठे चरन-चरन, शोर मच गया कि लो चली दुल्हन, चली दुल्हन, गांव सब उमड़ पड़ा, बहक उठे नयन-नयन, पर तभी ज़हर भरी गाज एक वह गिरी, पुंछ गया सिंदूर, तार-तार हुई चूनरी, और हम अजान से, दूर के मकान-से, पालकी लिए हुए कहार देखते रहें ! कारवा गुज़र गया, गुबार देखते रहे !

Sunday, February 13, 2011

आत्मचिंतन

कि हारो ना तुम बढ़ते चलो
इस जिंदगी से लड़ते चलो
खो जाए गर तो फिर ढ़ूढ लो
गिर जाए गर तो फिर से गढ़ो
खट्टी सही मीठी सही
विष मान लो तो विष ही सही
पर मुफ्त में ये मिलती नहीं
ये इस कदर भी सस्ती नहीं
ये जिंदगी इक राज़ है
ये खुद खुदा की आवाज़ है
जीना यहां मरना यहां
इसके सिवा जाना कहां
इस जिंदगी ने क्या क्या दिया
फिर जिंदगी से कैसा गिला
चलते रहेगा ये सिलसिला
हर मौत के बाद है जिंदगी
होती रहेगी ये दिल्लगी
इसलिए
हारो ना तुम बढ़ते चलो
इस जिंदगी से लड़ते चलो...

Friday, March 5, 2010

मैं हूं क्रांति...

देख मैं आ गया
तेरे आगोश में हलचल मचाने
आज तू न रोक मुझे
आज फिर मैं अलख जगाउंगा
आज फिर मैं रणभेदी बिगुल बजाउंगा
आसमान के इस पार से
उस पार तक मैं हुंकार मचाउंगा
मेरे गर्जन से कांप उठेगी आज धरती
पर्वतों का कलेजा आज होगा छलनी
नर और नारायण करेंगें मान-मनौव्वल
लेकिन मैं न रुकुंगा, क्योंकि....
मैं हूं क्रांति.......